जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट, तहसील सदर, तहसील सरधना व कताई मिल का निरीक्षण

THE BLAT NEWS:

मेरठ। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कलेक्ट्रेट, तहसील सदर व तहसील सरधना का निरीक्षण कर वहां नामांकन के लिए की गयी व्यवस्था, प्रत्याशियो के आवागमन की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई आदि विभिन्न पहलुओ पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने मतगणना स्थल कताई मिल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ को परखा तथा अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।  

इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …