THE BLAT NEWS:
अमेठी। मामला जनपद अमेठी के थाना संग्रामपुर के टीकरमाफी चौकी के ग्रामसभा बनबीरपुर के पतऊ के बाग की है जहा पर गरीब सोनू यादव की जमीन थी जिस पर उसका कब्जा था। लेकीन सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से उसी जमीन पर विपक्षियों ने रातों रात लेखपाल और गांव के दलालों द्वारा फर्जी स्पॉट मेमो बनवाकर कब्जा कर लिया।
जिसकी सुचना प्रधान संघ अध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना को हुई तुरंत उनके प्रयास से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी ने मौके पर जाकर मौका देखते हुए अवैध कब्जे को खाली कराया। मौके पर चौकी इंचार्ज तनुज पाल पुलिस बल के साथ, लेखपाल प्रभात सिंह और ग्रामीण मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website
