पुलिस अधीक्षक द्वारा नई पहल के तहत की जा रही जनसुनवाई

THE BLAT NEWS:

महोबा । पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा जिले में नई पहल के तहत जनसुनवाई को अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाते हुये निरंतर गंभीरता पूर्वक जनसुनवाई की जा रही है, जिसके क्रम में पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा गूगल मीट की गयी जिसमें जनपद के प्रत्येक थाने के दिवसाधिकारी जुड़े रहे। इस दौरान जो भी फरियादी अपनी शिकायत,समस्याओं को लेकर आये उनसे उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गयाImage result for पुलिस अधीक्षक द्वारा नई पहल के तहत की जा रही जनसुनवाई

जिसके क्रम में फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा गूगल मीट के जरिये थानों के दिवसाधिकारियों को पीडि़त की समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने/कराये जाने के स्पष्ट निर्देश दिये गये।   पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसुनवाई को अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाये जाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर पर हो सकता है उन स

Check Also

Lok Saba Elections2024 : कानपुर में कहीं तीखी बहस तो कहीं अव्यवस्था के बीच हो रहा चुनाव…

Kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद में मतदान कुछ जगह समय से तो कुछ जगह देरी से शुरू …