THE BLAT NEWS:
इंदौर,। गांधीनगर में मेट्रो डिपो निर्माण के लिए दो सप्ताह पहले पटरियां बिछाने का काम शुरु होने के बाद पहले चरण में एलिवेटेड मैट्रो ट्रैक पर भी पटरियां बिछाने का काम शुरु हो चुका है। यह इस मेट्रो ट्रेक पर रेल ही नहीं बल्क् िआने वाले समय में इंदौर के विकास रेल भी दौडऩे वाली है।
मेट्रो के पहले चरण की एक-एक पटरी इंदौर और मध्यप्रदेश को आर्थिक प्रगति की ओर बढ़ाएंगे। मेट्रो रेल कम्पनी का लक्ष्य है कि मई माह तक 17.5 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर के साथ डिपो में मेट्रो की पटरियां बिछाने का काम पूरा कर लिया जाए, जिससे अगस्त में ट्रायल रन लेने में आसानी होगी। इसके साथ ही 2024 की शुरुआत पूरे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर इंदौर वासियों के लिए मेट्रो ट्रेन सेवा आरंभ कर दी जाएगी। इसके लिए पहले चरण में पिलर निर्माण, सेगमेंट लांचिंग, पिलर कैपिंग, बिजली सप्लाई, पावर स्टेशन, निर्माण, मेट्रो स्टेशन सहित अन्य काम तेजी से किए जा रहे हैं।