गेंहू खरीद के लिए खुला कंट्रोल रूम,किसान दर्ज करा सकते है शिकायत

THE BLAT NEWS:

फिरोजाबाद। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता प्रमोदवीर आर्य ने बताया है कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत गेहूं खरीद 01 अप्रैल से जनपद फिरोजाबाद में निर्वाध रूप से की जानी है जिसमें कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता फिरोजाबाद कक्ष संख्या-123 में कन्ट्रोल रूप स्थापित किया गया है जिसमें रमेश चन्द्र मो० 9411640150 अपर जिला सहकारी अधिकारी (मुख्यालय) व  विनोद कुमार मो० 8937095366 अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेगे। जिनका नाम व मोवाइल नम्बर है।
Image result for  गेंहू खरीद के लिए खुला कंट्रोल रूम,किसान दर्ज करा सकते है शिकायत
उन्होने सहकारी कृषि पर्यवेक्षक (मुख्यालय) व सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि पूर्वान्ह 10.00 बजे से सांय काल 6.00 बजे तक गेहूँ खरीद से सम्बन्धित शिकायत, शिकायत पंजिका में दर्ज कर उनका निराकरण करायेगे ।

Check Also

Lok Saba Elections2024 : कानपुर में कहीं तीखी बहस तो कहीं अव्यवस्था के बीच हो रहा चुनाव…

Kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद में मतदान कुछ जगह समय से तो कुछ जगह देरी से शुरू …