THE BLAT NEWS;
बांदा। होम्योपैथी चिकित्सा के जनक डा.हेनीमेन की जयंती विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में मनाते हुए गोष्ठी में लोगों को होम्योपैथ चिकित्सा का महत्व बताया गया। होम्योपैथी चिकित्सा लगातार लोगों को हानिरहित चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही है। देश ही नहीं विदेशों में भी लोग होम्योपैथी चिकित्सा का लोहा मान चुके हैं।
जिला होम्योपैथी चिकित्सा कार्यालय में मंगलवार को होम्योपैथी के जनक डा.हेनीमैन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डा.ऊषा बर्मा ने उनके व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुये होम्योपैथी को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया। डा.रागिनी शिवहरे व डा.आरबी शुक्ला ने केयर डाक्यूमेंटेशन तथा मैनेजमेंट पर अधिक कार्य करने पर बल दिया। डा.आरके शर्मा ने सतो, रजो तथा तमों गुणों पर चर्चा करते हुये इस चिकित्सा पद्धति को स्प्रियुचुअल पैथी बताया। डा.गुलाब सिंह, डा.श्वेता सिंह व डा.मोनिका ने होम्योपैथी को आज के समय की बड़ी आवश्यकता बताई। इस मौक पर नरेन्द्र सिंह परिहार, हरिशरण सिंह, डा.इंद्रवीर सिंह जादौन, डा.राजेंद्र सिंह, डा.अलका सिंह, डा.नीलम सोनी, डा.वंदना यादव, डा.राहुल, डा.हर्षित शुक्ला समेत तमाम चिकित्सक उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website