THE BLAT NEWS:
मेरठ। आज सर्किट हाऊस में मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ0प्र0 शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य द्वारा मेरठ मंडल के विभागीय अधिकारी के साथ बैठक आहूत की गयी।बैठक में मंत्री द्वारा प्रदेश सरकार की ओर से चलायी जा रही संबंधित विभागीय योजनाओ की समीक्षा की गयी। उन्होने आंगनबाडी में पोषाहार वितरण तथा कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चो की स्थिति के बारे में संबंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त की एवं बच्चो के आधार कार्ड बनाने व मंडल में आधार कार्ड बनाने वाली मशीनो की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जनपद में कुपोषित तथा अतिकुपोषित बच्चो की स्थिति के बारे में अवगत कराते हुये बताया गया कि आंगनबाडी से कुपोषित बच्चो की सीएचसी व पीएचसी में जांच करायी जाती है तथा उनके भोजन आदि का उचित प्रबंध किया जाता है।इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।