THE BLAT NEWS:
जौनपुर। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं जनपद कार्यकारिणी का गठन शहर के एक मोटल में संपन्न हुआ। डॉ0 प्रदीप सिंह लगातार सातवीं बार निर्विरोध जिलाध्यक्ष एवं विजय भान यादव निर्विरोध जिला मंत्री पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए। अधिवेशन के पर्यवेक्षक संरक्षक राम अवतार यादव एवं अशोक कुमार मौर्य रहे। अधिवेशन के प्रथम सत्र में जिला मंत्री विजयभान यादव द्वारा विगत दो वर्षों में हुई जनपद कार्यकारिणी की उपलब्धियों तथा आय व्यय का लेखा-जोखा सदन में प्रस्तुत किया गया । 
विभिन्न विकास खंडों से आए सचिवों द्वारा मनरेगा की विसंगतियां, विशेष ऑडिट आपत्ति, सचिवों के लिए आकस्मिक निधि की स्थापना, वेतन वृद्धि एवं समय से वेतन न मिलना, समस्त योजनाओं हेतु विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता, ऑनलाइन भुगतान में आ रही समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। द्वितीय सत्र में जनपद कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया जिसमें मो साजिद अंसारी प्रांतीय प्रतिनिधि, लक्ष्मीचंद एवं डॉ रामकृष्ण यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजय यादव, नागेंद्र कुमार यादव, अजय कुमार मिश्र, त्रिभुवन सिंह यादव,विश्राम बिंद, सरिता पाल एवं धर्मेंद्र यादव उपाध्यक्ष, राजकुमार पांडेय कोषाध्यक्ष, पुरुषार्थ यादव, अजीत कुमार, अनूप सिंह संगठन मंत्री, सौरभ दूबे, अनिल कुमार यादव,रत्नेश सोनकर संयुक्त मंत्री, दिनेश राजभर सम्प्रेक्षक तथा राम आसरे मौर्य एवं उमेंद्र यादव मीडिया प्रभारी निर्विरोध निर्वाचित हुये। निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ संरक्षक सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत ओंकार नाथ मिश्र ने दिलायी।
The Blat Hindi News & Information Website