तेज रफ्तार बस डिवाइडर पर चढ़ी, 3 की मौत 3 घायल

THE BLAT NEWS:

कमलापुर (सीतापुर)। कस्बा कमलापुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार रोडवेज की बस जो सीतापुर से लखनऊ की ओर जा रही थी। नेशनल हाईवे पर कमलापुर में बड़े चैराहे पर बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करती हुई सर्विस लेन में जा घुसी। जिससे सर्विस लेन पर ठेला लगाए एवं अन्य राहगीर कई लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिनको स्थानीय पुलिस द्वारा आनन फानन सीएचसी कसमंडा पहुंचाया गया। जहां पर चिकिसकों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया है और तीन घायलों में दो लोगांे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है तथा एक घायल की चिकित्सा करके घर भेज दिया है।  

चिकित्सकों ने पारस कुमार 22 वर्ष पुत्र किसुन कुमार निवासी खरगापुर थाना कमलापुर, राजू पुत्र परवेश 17 वर्ष निवासी पतारा कला थाना कमलापुर तथा एक महिला श्यामपति पत्नी राजाराम 60 वर्ष निवासी बबुआ पुरवा दरियापुर थाना कमलापुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं राम प्रसाद 60 वर्ष पुत्र भरोसे निवासी मधवापुर थाना कमलापुर, अमन गुप्ता 20 वर्ष पुत्र जगदीश गुप्ता निवासी कमलापुर, जगरानी पत्नी प्यारे निवासी ककैया पारा थाना कमलापुर की हालत को गंभीर देखते हुए जगरानी तथा रामप्रसाद को जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया। वहीं अमन गुप्ता को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सीओ सदर सुशील कुमार, तहसीलदार सिधौली विनोद कुमार सिंह सहित थाना अटरिया, कोतवाली सिधौली व थाना कमलापुर पुलिस भारी संख्या में मौजूद रहे। स्थानीय पुलिस द्वारा क्रेन को बुलाकर बस को हटाकर यातायात व्यवस्था को चालू कराया गया। थानाध्यक्ष सतीश चंद्र ने बताया कि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। घायलों को जिला अस्पताल सीतापुर भेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

चुनाव में लोगों को जागरूक करने हेतु आप लोगों से अच्छा स्रोत कोई और नही -डीएम

सीतापुर :  जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता स्वीप की …