THE BLAT NEWS:
बछरावां,रायबरेली।नगर पंचायत में आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जारी है। इसी कड़ी में सोमवार दोपहर को एसडीएम राजेन्द्र कुमार ने राजस्व कर्मियों की टीम के साथ कस्बा स्थित बूथ प्राथमिक विद्यालय बछरावां के साथ ही अन्य बूथों का निरीक्षण किया । इस दौरान निकाय चुनाव के लिए चिन्हित बूथों पर बिजली , पानी , शौचालय, सुरक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चिन्हित बूथों पर मानक के अनुसार व्यवस्थाएं चुनाव को देखते हुए समय से पूर्ण होनी चाहिए। नगर निकाय चुनाव को लेकर शासन सख्त है कोई भी लापरवाही अक्षम्य नहीं होगी।