दबंग प्रधान नें कटवाकर बेच दिए प्रतिबंधित वृक्ष,ग्रामीणों में भारी आक्रोश 

THE BLAT NEWS:

जगदीशपुर,अमेठी।जेबें भरने के चक्कर में दबंग प्रधान नें रातो रात ग्राम समाज की भूमि पर मौजूद हरे भरे वृक्षों को कटवाकर बेच दिया मामला संज्ञान में आने पर ग्रामीणों नें  कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाई करने की मांग की ।
विकास खंड के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत बढौली में गाटा संख्या 306 में स्थित जामुन नीम आदि हरे भरे फलदार वृक्षों को ग्राम प्रधान नें टंकी लगवाने के बहाने लेखपाल द्वारा पैमाइश करवाने के उपरांत रातो रात कटवाकर बेच दिया ।सुबह जब ग्रामीणों नें देखा तो इसकी सूचना थानें को दिया और लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए दोषियों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करनें की मांग किया ।भुक्तभोगी नें बताया कि कुछ पेड जामुन नीम गूलर ग्राम प्रधान द्वारा कटवाकर बेच दिए गये शेष पेडों को कटवाने के फिराक में साठगांठ चल रही है ।मौजूद पेड मेरे पूर्वजों द्वारा लगाए गये सैकडो वर्ष पुराने हैं जो किसी कारणवश ग्राम सभा के खाते में दर्ज हैं उन वृक्षों पर पेड मालिक का अधिकार है और केवल ग्राम सभा की भूमि है ।दबंग प्रधान राजस्व कर्मियों से साठगांठ कर ग्राम सभा की संपत्ति का दुरुपयोग कर बंदरबांट करनें में मस्त हैं जबकि पानी की टंकी लगवाने के लिए ग्राम सभा में कई जगह खाली जमीन पडी है परंतु चुनावी रंजिश के कारण हरे भरे पेड कटवाकर पर्यावरण संतुलन बिगाड रहे हैं ।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राकेश सिंह नें बताया कि भुक्तभोगी द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है पुलिस टीम को जाच के लिए भेज कर मामला उप जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है उनके द्वारा  दिए गए दिशा-निर्देश के उपरांत मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जाएगी ।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …