THE BLAT NEWS:
फिरोजाबाद : जनपद में रविवार को एक शख्स ने अपनी ही पत्नी का गला घोंट कर उसे जान से मारने की कोशिश की थी और फरार हो गया था. पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज करने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने यह बताया कि उसकी पत्नी के किसी दूसरे युवक से नाजायज संबंध थे. इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है
जसराना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार को जसराना थाना क्षेत्र के गांव नगला मनी में एक महिला की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की गई थी. जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था. जानकारी करने पर यह बात प्रकाश में आई की हत्या का प्रयास महिला के ही पति कौशल किशोर पुत्र रमेश चंद निवासी गांव नगला मनी थाना जसराना द्वारा किया गया था इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. महिला के बयान के बाद इस मामले में आरोपी कौशल के खिलाफ जसराना कोतवाली में जानलेवा हमले की धारा 307 के तहत एफ आई आर दर्ज की गई थी. थाना प्रभारी ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांछित और फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए चल रहे अभियान के क्रम में आरोपी कौशल किशोर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में कौशल ने बताया कि उसकी पत्नी के संबंध किसी दूसरे व्यक्ति थे.इसीलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया. अभियुक्त के कब्जे से असलाह और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
The Blat Hindi News & Information Website