THE BLAT NEWS:
चित्रकूट । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश के संरक्षण, भरण पोषण आदि की पाक्षिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि एक हफ्ते के अंदर सभी गौशाला का निरीक्षण करें। कोई कमी होने पर संबंधित खंड विकास अधिकारी से बताएं। भूसा दान के संबंध में सभी पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि किसानों से संपर्क कर अधिक से अधिक भूसा दान कराएं। 

उन्होंने कहा कि जल्द अवषेश भुगतान किया जाए। पशु टैगिग के संबंध में ग्राम प्रधान व सचिव को अलर्ट रहने की जरूरत है। गर्मी वढ गई है। पशुओं की छाया के लिए शेड बढ़ाएं। पानी की समस्या दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि पशुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website