THE BLAT NEWS:
कुशीनगर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नगरीय निकाय चुनाव का का बिगुल बजते ही भारतीय जनता पार्टी मिशन मोड में आ गई है। सोमवार को रविन्द्र नगर भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र की अध्यक्षता में जनपद के सभी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतो के संयोजक और प्रभारियों की बैठक हुई जिसमें जिला प्रभारी रमेश सिंह द्वारा निकाय चुनाव की तैयारियां परखी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार की नीतियों का शत-प्रतिशत लाभ जनता को तभी मिल सकता है जब निकायों में भाजपा की सरकार हो। निकायों में भी एक बार फिर भाजपा की जीत का परचम फहरेगा तो हम और भी अधिक मजबूती से अपने काम और प्रभाव को बढ़ा सकेंगे।उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में जिले के सभी नगर निकायों में पार्टी पूर्ण बहुमत से जीतेगी। निकाय चुनाव में मंडल, वार्ड एवं बूथ स्तर तक की बैठकें होंगी। कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार करते हुए कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत के मूल मंत्र पर कार्य करना है। जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र ने बताया कि निकाय संबंधित सभी बूथों पर बूथ कमेटियों को सक्रिय कर दिया गया है. पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति भी तैयार किए जा चुके हैं। मंगलवार को सभी नगरीय निकाय के स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी जिसमें चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा होगी। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, दिवाकर मणि त्रिपाठी,विजय कुमार शुक्ल,पूर्व जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, पूर्व विधायक दीपलाल भारती,जय प्रकाश उपाध्याय, उमेश सिंह सहित सभी नगरीय निकाय के संयोजक और प्रभारी मौजूद रहे।