• 9170 कर्मचारी सम्पन्न करायेंगे निकाय चुनाव के मतदान
Author : Mukesh Rastogi
कानपुर। निर्वाचन विभाग द्वारा निकाय चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तैयारिंया तेज कर दी है। हालांकि अधिकांश तैयारी पूरी कर ली गयी हैं इन चुनावो में इस बार 22.97, 490 मतदाता मतदान करेंगे। कुछ दिन पहले 31 मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन भी किया जा चुका है। मतदान के लिए 562 मतदान केंद्र बनाये गये है वहीं मतदान के उपरांत मतगणना नौबस्ता गल्लामंडी में होगी।
निकाय पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा लगभग सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। इस बाद पहले से अधिक मतदाता अपने मताधिकारी का उपयोग करेंगे। जहां पूर्व मतदाताओं की संख्या 22,88,412 थी तो वहीं इस बाद मतदाताओं की संख्या 22,97,490 है और मतदान के लिए 562 मतदान केंद्र बनाये गये है जहां 9170 कर्मचारियों की देख रेख में मतदान सम्पन्न होंगे। बताया जाता है कि निकाय चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 3668 ईवीएम की आवश्यकता है, जबकि सीएसए में 10,326 ईवीएम स्टाक में रखी है। एक बूथ पर पांच कर्मचारियों को लगाया गया है। जहां कानपुर नगर निगम में 110 वार्ड है तो वहीं घाटमपुर नगर पालिका परिषद में 35 वार्ड, बिल्हौर नगर पालिका परषिद में 25 वार्ड शिवराजपुर नगर पंचायत में 11 वार्ड तथा 10 वार्ड बिठूर नगर पंचायत में है इसी प्रकार नगर निगम में 22,17,517 मतदाता है, जबकि घाटमपुर में 34022, बिल्हौर में 17078, शिवराजपुर नगर पंचायत में 9400 व बिठूर में 9473 मतदाता है।
नगर निगम के अंतर्गत 535 मतदान केंद्र पर 1752 बूथ, घाटमपुर में 10 मतदान केंद्र पर 36 बूथ, बल्हिौर में 8 मतदान केंद्र पर 25, शिवराजपर में 4 मतदान केंद्र पर 11 बूथ तथा बिठूर में 5 मतदान केंद्र पर 10 बूथ होंगे, जिनमें वोटर अपना मतदान कर सकेंगे।