अस्पताल संचालक ने अपने महिला स्टॉफ के साथ किया दुष्कर्म

• दीपावली में स्टॉफ कम होने का फ़ायदा उठा कर किया दुष्कर्म। 

The Blat News, S.S.Tiwari

कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट अस्पताल संचालक ने अपने ही महिला स्टॉफ के साथ दीपावली की छुट्टी का फायदा उठा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद थाने पहुंची युवती की पुलिस ने तहरीर दी तो पुलिस ने तहरीर लेने की जगह 36 घंटे तक मामले को दबाकर रखा। वहीं पीड़ित युवती का आरोप है कि पुलिस ने उसे समझौता करने को कहा था। वही जब देर शाम इसकी खबर मीडिया को लगी तो थानेदार एफआईआर दर्ज की।

आवास विकास तीन स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के तीन पार्टनर है। जिसमें से एक पार्टनर इश्तियाक भी है। इश्तियाक ने अस्पताल में काम करने वाली 22 वर्षीय युवती को अपना नाम सिंटू बताकर उसके साथ प्रेम संबन्ध बनाए, उसके बाद दीपावली की रात ज्यादा स्टॉफ छुट्टी पर थे। जिसका फायदा उठा कर इश्तियाक ने युवती के साथ मुंह में कपड़ा ठूस पर दुष्कर्म किया। युवती ने बताया कि वह जेएमएम सेकंड सेमेस्टर की स्टूडेंट है। वह जब नर्स का काम करने अस्पताल में आई थीं तो इश्तियाक ने अपना नाम सिंटू बताया और उसे अपने प्रेम जाल में फांस लिया। जिसे हिंदू समझ पीड़िता ने उससे दोस्ती कर ली थी। जिसके बाद इश्तियाक ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं युवती का आरोप है कि पुलिस को तहरीर देने पर भी पुलिस समझौता करने को कहती रहीं। और जब देर शाम मामला मीडिया की जानकारी में आया तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।

इन्होंने ये कहा 

महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी अस्पताल संचालक को जेल भेज दिया गया है। – अभिषेक पांडेय, एसीपी कल्याणपुर

Edited by: Akanksha 

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …