THE BLAT NEWS:
बांदा। बदौसा थानाध्यक्ष रहे उप निरीक्षक विजय कुमार कुशवाहा की निरीक्षक पद पर प्रोन्नति हो गई। पुलिस अधीक्षक व अपर सपी ने उनकी वर्दी के कंधे पर स्टार लगाकर बधाई दी। पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन व अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने उपनिरीक्षक पद से निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए थानाध्यक्ष बदौसा को स्टार लगाकर बधाई दी। गौरतलब है कि श्री कुशवाहा मूल रूप से कानपुर (नगर) के रहने वाले हैं। 
सितंबर 1994 को पौढ़ी गढ़वाल (वर्तमान में उत्तराखण्ड) से पुलिस में शामिल हुए थे। अगस्त 2021 में जनपद बांदा इनकी तैनाती हुई। शासन ने उनको उप निरीक्षक पद से निरीक्षक पद पदोन्नत किया। इस मौके पर सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी भी मौजूद रहीं।
The Blat Hindi News & Information Website