संतोषपुर रेलवे स्टेशन पर लगी आग को काबू में किया गया

THE BLAT NEWS:

कोलकाता, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के संतोषपुर रेलवे स्टेशन पर लगी आग को काबू में कर लिया गया है और ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम लगी आग पर काबू पाने में दमकल की सात गाडिय़ों को करीब तीन घंटे का समय लगा. उन्होंने बताया कि आग की इस घटना के बाद पूर्वी रेलवे के बजबज-सियालदह खंड पर ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गयी. उन्होंने कहा, ट्रेनों की आवाजाही अब सामान्य है.Image result for संतोषपुर रेलवे स्टेशन पर लगी आग को काबू में किया गयाअधिकारी ने कहा कि रेलवे की किसी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन आग में कई प्लेटफॉर्म पर स्थित 20 से अधिक छोटी दुकानें पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गईं. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …