THE BLAT NEWS:
रेउसा (सीतापुर)। रेउसा थाना क्षेत्र मे गुरुवार की शाम को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार भतीजा व चाची को रौद दिया। जिससे मौके पर दोनों की मौत हो गयी। भरथा गांव निवासी मृदुल मौर्य उर्फ अमन (22) पुत्र स्वर्गीय करुणानिधान मौर्य चाची आरती देवी मौर्य (35) पत्नी आलोक मौर्य शाम को यूपी 34एएल 1327 मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेउसा कस्बा दवा लेने के लिए आई हुई थी। दवा लेकर वापस लौट रहे। रेउसा बहराइच मार्ग पर शिवपुरी गाँव के पास लेकर निकल रहा था। बहराइच की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक यूपी 78सीटी 3132 मोटरसाइकिल सवार भतीजा व चाची को रौंद दिया। मुगलनपुरवा गांव के पास मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक सड़क किनारे उतर गया ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा पहुंचाया। यहां पर चिकित्सक डॉक्टर सुनील यादव डॉक्टर नरेश चैधरी दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल एक साथ दो दो मोटे होना परिवार के लिए हृदय घातक घटना घटित हो गई। घटना की जानकारी सुनकर हर कोई गांव का ग्रामीण व परिवार के लोग अस्पताल में पहुंच रहे। थानाध्यक्ष संतोष कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया। रेउसा-बहराइच मार्ग पर पांच वर्ष पूर्व मृतक मृदुल मौर्य के पिता करुणानिधान मौर्य की मारुबेहड़ पुल के निकट अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर मौत हो गई थी। अकेला परिवार का चिराग मृदुल भी आज शाम को ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई परिवार में मां व छोटी बहन बची हुई है।
Check Also
चुनाव में लोगों को जागरूक करने हेतु आप लोगों से अच्छा स्रोत कोई और नही -डीएम
सीतापुर : जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता स्वीप की …