THE BLAT NEWS:
चित्रकूट। जिला अस्पताल में मई 2022 से सीएमएस डाॅ सुधीर शर्मा ने जब से कार्यभार ग्रहण किया है, तब से वे जिला अस्पताल की व्यवस्थायें चैकस रखने को मुस्तैद हैं। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था चैकस रखने की गरज से स्टाफ के कुछ लोगों पर अंकुश लगाया तो लोग उन्हीं पर आरोप लगाने लगे।बुधवार को जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ सुधीर शर्मा ने सभी डाॅक्टरों एवं स्टाफ के लोगों से कहा है कि संयुक्त जिला अस्पताल में पैथोलॉजी लैब संचालन छह अप्रैल से 24 घंटे खुला रहेगा। जिला अस्पताल आने वाले सभी मरीज को ये कहकर इलाज में लापरवाही बरतने वाले, ये न कहें कि कल रिपोर्ट मिलेगी। रिपोर्ट की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है। किसी भी मरीज के इलाज में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ सुधीर शर्मा का ये आदेश स्टाफ के कुछ लोगों को खासा खटकता है। उन्होंने इसकी परवाह न करते हुए स्टाफ के लोगों से मरीजों को बेहतर सुविधा देने के कडे निर्देश दिये हैं।