THE BLAT NEWS: सहारनपुर। भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा विपिन सिरोही ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जी 20 समूह की कमान इस बार देश को सौंपी गयी है। देश के लिए गौरव की बात है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुशल कार्यशैली प्रशंसनीय है।
विपिन सिरोही आज यहां भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस ध्येय पथ के साथ ही एक और कार्यक्रम का सुमेलन कर, युवा जोश को और अधिक ऊर्जा, सकारात्मकता, नवाचार व सार्थकता से जोड़ने की पहल की है। अटल बिहारी वाजपेयीका यह अभिमत था कि अनुशासित युवा ही दे सकता है देश को नई दिशा , इस विचार को पूर्णता की प्राप्ति के लिए भी सरकार ने सरकारी विद्यालयों में युवा छात्र छात्राओं के बीच सुशासन दिवस को युवाओं में हुनर की कुशलता को बढ़ाने के आशय से मनाती है। पत्रकार वार्ता में राजन पायला, विपिन सिरोही, विपिन चैधरी, सागर चैधरी, लक्ष्य शर्मा, कुलवंत राणा मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website