THE BLAT NEWS:
हरदोई।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद हरदोई की इकाई ने कल जिला अध्यक्ष राहुल सिंह फौजी के नेतृत्व में बावन ब्लॉक की ब्लॉक कमेटी का गठन बावन ब्लॉक के ग्राम रामापुर अधेकन में किया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बावन ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में मेजर प्रवेश सिंह, तथा पूर्व सैनिक फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार अग्निहोत्री ,
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद हरदोई के वरिष्ठ संरक्षक कैप्टन राजेंद्र सिंह, कैप्टन शिवबीर सिंह, सूबेदार एमपी सिंह ,कोषाध्यक्ष गया प्रसाद ,नगर अध्यक्ष अनूप सिंह, की उपस्थिति में ब्लॉक कमेटी की घोषणा की गई ,जिसमें लव कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष, संरक्षक रंजीत सिंह ,सह संरक्षक राकेश सिंह, उपाध्यक्ष राजा बक्स सिंह, सुनील सिंह ,रामदास यादव, महामंत्री अजीत सिंह, अमरनाथ शर्मा ,मंत्री आनंद सिंह, अजीत सिंह, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह ,कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह, मंत्री कृष्णपाल सिंह ,के नाम की घोषणा की गई, कार्यक्रम में सवायजपुर विधायक राघवेंद्र सिंह रानू ,मंडल अध्यक्ष देश दीपक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद सिंह, ने कार्यक्रम में शामिल होकर सैनिको से मुलाकात की, पूर्व सैनिकों ने क्षेत्रीय प्रधानों, उप प्रधानों, समाजसेवियों,अध्यापकों का माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र से सम्मान किया।अध्यक्ष राहुल सिंह फौजी ने बताया कि संगठन का विस्तार इसी प्रकार पूरे जिले में किया जा रहा है,इस मौके पर संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।