नेशनल खेलकर लौटे दिव्यांग मनोज का स्वागत

THE BLAT NEWS:

जौनपुर। हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा   का मानसिक दिव्यांग छात्र मनोज कुमार पाल नेशनल बैडमिंटन खेलकर जनपद का मान बढ़ाया   अपने गांव वापस आया दिव्यांग संस्थान बक्शा में लोगों द्वारा माला पहनाकर पटाखे फोड़ेकर मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया  ।

जनपद में पहली बार स्पेशल ओलम्पिक भारत 29 से 31मार्च गुड़गांव दिल्ली हुआ जिससे मनोज कुमार पाल बैटमिंटन खेलकर जनपद का नाम रोशन किया इस संस्थान के कर्मचारियों के मेहनत व परिश्रम रंग लाया  हैं  यह जनपद के लिए गर्व की बात है प्रबन्धक विनोद कुमार माली ने सभी कर्मचारियो और संस्थान से जुड़े सभी लोगों को बधाई  दी । डॉ0 प्रमोद कुमार सैनी बताया कि इस दिव्यांग संस्थान   बच्चों को निःशुल्क शिक्षण प्रशिक्षण भोजन कपड़ा स्वास्थ परिक्षण दिव्यांग प्रमाण पत्र उपकरण फिजियोथैरेपी आदि दिया जाता है  । लक्ष्मीशंकर उपाध्याय , प्रमोद उपाध्याय,   पी अभिलाष श्रीवास्तव,  शिल्पा गुप्ता, मेवालाल यादव, मनोज कुमार माली, बृजमोहन, सोनम यादव प्रमोद दूबे , मंजू प्रजापति, बंदना , मनोज पाल के माता मीना पाल पिता अशोक पाल व दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …