THE BLAT NEWS:
उरई । सांसद/राज्यमंत्री लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित की गई। पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की भी समीक्षा की गई। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्यों को समय से पूरा करें और योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि इस बैठक में जो भी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं अगली बैठक तक उन्हें अवश्य कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। बैठक में मंत्री द्वारा ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, स्वस्थ भारत मिशन, ग्रामीण राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि बिंदुओं की गहन समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत खुदी हुई सड़को को ठीक कराए जाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जितने भी शौचालय है वह सभी क्रियाशील रहे, विभिन्न विभागों की गहन समीक्षा करने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्ता पूर्ण कराए जाएं जो धरातल पर दिखाई दे।
उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की मंशा है कि जनता को हर हाल में सुख सुविधाएं मुहैया कराए किसी भी व्यक्ति को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने बैठक में सभी जनप्रतिनिधि गणों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया कि जनप्रतिनिधि गणों द्वारा बैठक में दिए गए निर्देश व सुझाव का अनुपालन करते हुए संबंधित अधिकारियों से समय गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, जल शक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद चैहान, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, उपायुक्त श्रम रोजगार अवधेश दीक्षित सहित जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website