एनसीएल का कोयला उत्पादन, प्रेषण व अधिभार हटाव में स्वर्णिम प्रदर्शन

THE BLAT NEWS:

सिंगरौली,सोनभद्र। वित्त वर्ष 2022-23 में भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने कोयला उत्पादन, प्रेषण व अधिभार हटाव में स्वर्णिम प्रदर्शन किया है। एनसीएल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 122 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य के सापेक्ष 7.14: की शानदार वार्षिक वृद्धि के साथ 131.17 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है।
एनसीएल को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 122 मिलियन टन कोयला प्रेषण का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं सहित सभी ग्राहकों को 6.25ः की बेहतरीन बढ़त के साथ 133.51 मिलियन टन कोयला प्रेषित किया है। एनसीएल ने श्बिजली की बुनियादश् की अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन करते हुए  श्बिजली घरोंश् को भारी मात्रा में 119.53 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है। जो गत वर्ष की तुलना में 8ः अधिक है।
कंपनी को अधिभार हटाव में व्यापक सफलता मिली है। एनसीएल को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 410 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाव का लक्ष्य दिया गया था जिसमें अद्वितीय प्रदर्शन के साथ अपने सभी रेकॉर्ड को तोड़ते हुए एनसीएल ने 27.78ः की भारी वृद्धि के साथ इस वर्ष 463.40  मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है । एनसीएल का अधिभार में  यह प्रदर्शन वित्तीय वर्ष 2021-22 में हटाये गए 362.65 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार से 100 मिलियन क्यूबिक मीटर से भी अधिक है।
   इस शानदार प्रदर्शन पर सीएमडी, एनसीएल भोला सिंह, निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(कार्मिक), मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण एवं निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) जितेंद्र मलिक, मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रणव कुमार पटेल ने टीम एनसीएल को बधाई दी है। सीएमडी एनसीएल ने इस अवसर पर अपने संदेश में  कहा कि एनसीएल कर्मियों के अप्रतिम परिश्रम एवं प्रतिबद्धता के बदौलत कंपनी ने यह स्वर्णिम सफलता हासिल की है। यह विशिष्ट उपलब्धि देश को ऊर्जा-क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के प्रति एनसीएल कर्मियों, संविदा कर्मियों एवं व्यावसायिक भागीदारों के समेकित प्रयास, दृढ़ निश्चय एवं समर्पण का प्रतिफल है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …