बदलते मौसम से पशुओं पर होने वाले प्रभाव पर एडवाइजरी जारी

THE BLAT NEWS:

कानपुर,संवाददाता। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविधालय कानपुर के कुलपति के निर्देशक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र दलीप नगर के पशुपालन वैज्ञानिक डा0 शशिकांत ने बदलते मौसम पर पशुओं पर प्रभाव व प्रबन्ध पर एडवाइजरी जारी की गयी।

डा0 शशिकांत ने बताया कि अब गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है, ऐसे में किसान अपने पशुओं को सुबह व शाम स्वच्छ पानी अवश्य पिलाये साथ ही सोडियम और पोटेशियम का मिश्रण 30 ग्रा0 प्रति सप्ताह पशुओं को दे, जिससे पशुओं को गर्मी से राहत मिलेगी। बताया छोटे पषुओं के बच्चों को सुबह शाम ही बाहर निकाले, दोपहर में कदापित न निकाले और उन्हे भरपेट दूध अवश्य पिलाएं। वहीं बताया दुधारू पशुओं को हरा व सूखा चारा का मिश्रण दे, साथ ही कहा कि पशुओं को यदि कोई बीमारी या कोई समस्या होती है तो नजदीकी पशु चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …