THE BLAT NEWS:
बबेरू। नगर पालिका व नगर पंचायत चेयरमैन का आरक्षण जारी होने के बाद निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में सपा नगर कार्यकारिणी ने बैठक कर निकाय चुनाव की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कमर कस कर तैयार रहने का आह्वान किया। बताया कि अधिकृत चुनाव चिन्ह पर सपा निकाय चुनाव प्रत्याशी खड़ा करेगी।
कस्बा स्थित नगर कार्यालय में रविवार को आयोजित बैठक में क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव ने कहा कि नगर पंचायत और सभी वार्डो में आरक्षण के आधार पर आवेदन करें। अध्यक्ष पद अनारक्षित है। संभावित प्रत्याशी अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। निकाय चुनाव समिति विचार विमर्श के बाद जिताऊ प्रत्याशी खड़ा करेगी। घोषित अधिकृत प्रत्याश्ी का सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहयोग करें। घोषित अधिकृत प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह साइकिल ही होगा। जिलाध्यक्ष डा.मधुसूदन कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के लिए निकाय चुनाव काफी संघर्ष भरा है। प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए अभी से कमर कस लें। पूर्व मंत्री शिवशंकर पटेल ने आरक्षण के आधार पर चेयरमैन व सभासद पद के लिए आवेदन करें। इस मौके पर अमरीश द्विवेदी, मन्ना गुप्ता, छेदीलाल गुप्ता, सूर्यपाल यादव, अखिलेश पाल, ओमनाथ गुप्ता, पुत्तन सिंह, फूलचंद सोनी, कृष्ण कुमार गुप्त, अरुणेश अग्रहरि, सोनू, राहुल यादव, इस्लाम खान समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website