बीघा गेहूं की खड़ी हुई जलकर नष्ट

THE BLAT NEWS:

कानपुर देहात के अनवां ने खेत के ऊपर से निकले बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने किसानों की गेहूं की फसल जलाकर राख कर दी। ग्रामीणों द्वारा खेत में आग लगने की सूचना देने के बाद भेजा। लेखपाल को तहसील सिकंदरा के गांव अनवा में उस समय भगदड़ का माहौल बन गया।गांव के जितेंद्र सिंह व उनके पड़ोसी दीपेंद्र सिंह के खेतों में बिजली के तारों से निकली हुई चिंगारी ने पक कर तैयार हुई गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। धीरे-धीरे आग ने दोनों ही किसानों के खेतों को पूर्ण रूप से जलाकर राख कर दिया दोनों किसानों के पास पूरे जीवन यापन करने के लिए कितने ही गेहूं की फसल दोनों ही किसानों के हिस्से में 3-3 बीघा फसल है। जब तक किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया तब तक खेत में खड़ी हुई। पूरी फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी घटना की जानकारी एसडीएम सिकंदरा को दी गई।नुकसान के आकलन के लिए एसडीएम सिकंदरा नेत्री लेखपाल को मौके पर निरीक्षण करने के लिए भेज दिया। बताया गया लेखपाल कलीम के द्वारा बताया गया कि दोनों ही किसानों की 2 बीघा गेहूं की खड़ी हुई जलकर नष्ट हो गई। नुकसान की रिपोर्ट बनाकर शासन को दी जाएगी और किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।

Check Also

कानपुर : महिला के पेट से निकाला पांच किलो का ट्यूमर

कानपुर। हैलट के जच्चा-बच्चा अस्पताल में एक महिला का डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पेट से …