THE BLAT NEWS:
रायबरेली।जीआईसी ग्राउंड में दिव्यांगजन लोगों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायक अदिति सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस मौके पर विधायक द्वारा 60 दिव्यांगजनों को निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण कर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया साथ ही 65 दिव्यांगजनों को ट्राइसाईकिल, 30 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, 10 दिव्यांगजनों को कान की मशीन एवं 49 दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को स्मार्ट केन वितरित कर लाभान्वित किया गया।
सदर विधायक ने कहा कि दिव्यांगजनों को पहले मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के लिए कुछ धनराशि विधायक अथवा सांसद निधि के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती थी जिसको प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजनान्तर्गत पूर्णतः निःशुल्क कर दिया गया है
जिससे अब दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल पूर्णतः निःशुल्क प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, एसडीएम सदर अंकिता जैन, नायब तहसीलदार ऋषि मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्ना लाल, जिला दिव्यांजन सशक्तीकरण अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा, प्रभात नरायण, डीडीआरसी सहित दिव्यांजन विभाग के कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में दिव्यांजन उपस्थित रहें।