लॉकर इंचार्ज समेत चार लोगों ने काटकर चुराए थे 1.50 करोड़ के जेवर

THE BLAT NEWS:

कानपुर। पुलिस कमिश्नरेट ने बैंक ऑफ बड़ौदा किदवई नगर के-ब्लॉक के लॉकर कांड का खुलासा कर दिया है। लॉकर इंचार्ज समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही लॉकर से चोरी गया आधे जेवरात भी बरामद कर लिया है।2021 में ही लॉकर काटकर चोरी किए गए थे जेवरातएसीपी नौबस्ता अभिषेक प्रकाश पांडेय ने बताया कि नौबस्ता बसंत विहार निवासी रमा अवस्थी का बैंक ऑफ बड़ौदा किदवई नगर के-ब्लॉक में लॉकर है। बीते 24 मार्च को रमा अवस्थी अपना लॉकर जांचने पहुंची तो होश उड़ गए। बगैर चाबी के ही लॉकर खुल गया और उसमें रखे डेढ़ करोड़ के जेवरात गायब थे। पुलिस ने मामले में लॉकर इंचार्ज स्वाती मिश्रा समेत अन्य कर्मचारियों से सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हो गया।सर्राफ को भी हिरासत में लेकर पूछताछ:
पुलिस ने लॉकर इंचार्ज समेत चार लोगों को अरेस्ट कर लिया है। इसके साथ ही चोरी के जेवरात खरीदने वाले सर्राफ को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच में यह भी पता चला है कि शातिरों ने 2021 में ही लॉकर काटकर जेवरात चोरी किए थे। एसीपी नौबस्ता ने बताया कि जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लॉकर से डेढ़ करोड़ की चोरी कांड का खुलासा करेंगे। पुलिस ने खुलासा करने के साथ ही आधे जेवरात भी बरामद कर लिया है।
दूसरा केस भी खुलाएसीपी ने बताया कि लॉकर से डेढ़ करोड़ की चोरी का खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही उन्हें इसी बैंक से 17 महीने पहले लॉकर काटकर बर्रा दामोदर नगर निवासी अजय गुप्ता के लॉकर चोरी से संबंधित अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही वह इस चोरी का भी खुलासा करेंगे।

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …