सृष्टि महिला समिति ने निगाही मे किया आटा चक्की का उद्घाटन

THE BLAT NEWS:

सिंगरौली/सोनभद्र। गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड, सिंगरौली के निगाही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सृष्टि महिला समिति ने निगाही कॉलोनी के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में एक आटा चक्की की दुकान का उदघाटन किया है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में एक आटा चक्की की दुकान से कॉलोनी के रहवासियों को शुद्ध एवं स्वच्छ भोजन हेतु पीसा हुआ आटा एवं मसाले आसानी से उपलब्ध होंगे। साथ ही इस आटा चक्की की दुकान के माध्यम से दुकान के संचालन को जीविकोपार्जन का साधन भी मुहैया होगा।     कार्यक्रम के दौरान सृष्टि महिला समिति की अध्यक्षा शशि दुहन एवं अन्य सदस्याएं सीमा अवस्थी, पिंकी पासवान, पूजा दत्ता, जया मल्लिक, अनीता शुक्ला एवं प्रीति ब्रह्मे उपस्थित रहीं। गौरतलब है की सृष्टि महिला समिति के सौजन्य से आस पास के क्षेत्र के विकास के लिए स्वच्छता, स्वास्थ्य, बेहतर शिक्षा संबंधी समय समय पर छोटे छोटे कार्य किए जाते रहे हैं।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …