अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ किया प्रर्दशन 

THE BLAT NEWS;

कुशीनगर,जनपद के तमकुहीराज के तहसीलदार पर अधिवक्ताओ ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओ ने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर किसान क्रेडिक कार्ड ऋण पत्रावली में नामांतरण आदेश पारित नहीं करने, वादकारियों व अधिवक्ताओं का शोषण करने सहित तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इससे आधे घंटे तक कामकाज प्रभावित रहा। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के स्थानांतरण तक न्यायिक कार्य ठप रखने का एलान किया। तमकुहीराज बार संघ के अध्यक्ष हरिहर कुशवाहा की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने बैठक करके आगे की रणनीति भी बनाई। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि आधा दर्जन से अधिक पत्रावलियों में धन उगाही कर तहसीलदार ने नामांतरण आदेश पारित कर दिया है, जबकि सैकड़ों पत्रावलियां बिना नामांतरण आदेश के न्यायालय में विचाराधीन हैं। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हरिहर कुशवाहा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिले, जिससे वह खेती करके आत्मनिर्भर बन सकें। 
इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों की भूमि रजिस्ट्री बैनामा होने के बाद जब पत्रावली नामांतरण आदेश के लिए तहसील पहुंच रही है तो यहां मोलभाव किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अशोक राय, एचएन सिंह, अमरनाथ सिंह, दीपक राय, राजकुमार तिवारी प्रिंस, संजय गुप्ता, सूर्यनाथ सिंह, संतोष गुप्ता, जमील अहमद, आरएन पांडेय आदि मौजूद रहे। तहसीलदार नरेंद्र राम ने बताया बंधक युक्त आराजी का नामांतरण शासन से प्रतिबंधित है। सभी आरोप निराधार हैं।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …