रविशंकर नगर में हित सहचरी सहकारी सेवा समिति का गठन

THE BLAT NEWS:

कोरबा । पं. रविशंकर शुक्लनगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस व होली मिलन समारोह का आयोजन कालोनी के चिल्ड्रन पार्क में किया गया। कार्यक्रम से पूर्व कालोनी की महिलाओं ने सर्वसम्मति से हित सहचरी सहकारी सेवा समिति का गठन किया। समिति हर साल 8 मार्च को अपना स्थापना दिवस मनाने के साथ ही विभिन्न सेवा कार्य करने का संकल्प गठन दौरान पारित की। समिति की संरक्षक नीरू ने बताया कि समिति का पहला कार्यक्रम मंगलवार को चिल्ड्रन पार्क में किया गया।जिसमें लायनेस एरिया एडवाइजर ममता रानी वासन, गोड़ी हायर सेकंडरी स्कूल की प्राचार्य रिनी दुबे, यूरो किड्स स्कूल की प्राचार्य मनलोचन कौर और अग्रवाल महिला मंडल की वाइस प्रेसीडेंट मीना मित्तल की उपस्थिति में समारोह आयोजित किया गया। समिति के सदस्यों ने 50 महिलाओं को सम्मानित किया। सफाई कर्मियों को साड़ी व वरिष्ठजनों को फल देकर सम्मानित किया गया।महिला दिवस पर होली मिलन; ‘तनावरहित जीवन जीने की कला’ भी सीखी – The ...हित सहचरी सहकारी सहकारी सेवा समिति की गठित कार्यकारिणी में मंजू लता गुप्ता अध्यक्ष, आशा पाण्डेय व मीना ठाकुर उपाध्यक्ष बनाई गईं। सचिव अंजना सिंह, सहसचिव किरण, निव्या विनायक, कोषाध्यक्ष कविता बरोही, उप कोषाध्यक्ष मेघा उपाध्याय, प्रियंका सिन्हा, सदस्य में मीरा बनाफर, उषा गुप्ता, शशिकला बघेल, कविता शाह, शांति सिंह, जय तिवारी, सांस्कृतिक सचिव भावना स्वर्णकार, सरिता गोयल, विदिशा बरनवाल, मीनू शर्मा, मीनू पाण्डेय, क्रीड़ा सचिव श्वेता चेट्टी, राज पाण्डेय, मीडिया प्रभारी नेहा सिन्हा को बनाया है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …