गणेश बाग में भ्रमण करते छात्र।

THE BLAT NEWS:

मऊ/चित्रकूट। राज्य परियोजना कार्यालय से मिले निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के तहत शुक्रवार को विकास खण्ड मऊ के विभिन्न उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विज्ञान विषय में विशेष रूचि रखने वाले 50 छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण के तहत जिले  के विभिन्न शैक्षिक, पुरातात्विक एवं वैज्ञानिक महत्व के स्थलों का भ्रमण कराया गयाशुक्रवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी मऊ कृष्णदत्त पाण्डेय ने हरीझंडी दिखाकर बस को रवाना किया। भ्रमण के तहत गणेश बाग, कलेक्ट्रेट, देवांगना घाटी, ग्रामोदय विश्वविद्यालय की विभिन्न फैकल्टीज, आरोग्य धाम व दिव्यांग विश्वविद्यालय आदि विभिन्न पुरातात्विक एवं वैज्ञानिक महत्व के स्थलों पर बच्चों को भ्रमण कराया। राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश पर प्रत्येक छात्र-छात्राओं को बैग, बिस्किट, पानी की बोतल, चिप्स पैकेट, नोटपैड, पेन आदि सामग्री जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लव प्रकाश यादव ने गणेश बाग में बांटी, ताकि बच्चे भ्रमण के साथ सूक्ष्म जलपान भी लेते रहें। महत्वपूर्ण तथ्यों को नोट भी करते रहें। मध्यान्ह में बच्चों व सहयोगी शिक्षकों को भोजन ग्रहण कराया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, एआरपी एवं कार्यालय स्टाफ राजकुमार, रवि गुप्ता, रीता साहू, श्रीमती सुमन देवी, श्रीमती मीना कुमारी, गंगाधर एवं राकेश त्रिपाठी व सत्येंद्र सिंह समेत विभिन्न शिक्षकों ने बच्चों को संबंधित स्थलों के बारे में जानकारी दी। पुरातत्व एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से उनके महत्व को समझाया।

Check Also

साइबर संबंधी अपराधों की रोकथाम

THE BLAT NEWS: महोबा। साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने व साइबर अपराधों की गुणवत्तापूर्ण …