शायरी के कम्पटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया

THE BLAT NEWS:

बिसवां नगर (सीतापुर)। कस्बे के मोहल्ला मियांगंज निवासी वरिष्ठ शायर अफसर हुसैन कादरी के पुत्र शायर मोहम्मद असद रजा कादरी ने अलीगढ यूनीवर्सिटी में आयोजित तीन दिवसीय अदबी व सकाफी कार्यक्रम में शायरी के क्षेत्र में प्रथम स्थान हासिल कर कस्बे का मान बढ़ाया है। असद रजा कादरी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बी०एस०सी० आनर मैथमेटिक्स द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा मोहसिन उल मुल्क हाल में आयोजित तीन दिवसीय अदबी व सकाफी मेला बनाम आबशार-23 में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित प्रोफेसर फैजान मुस्तफा, प्रोफेसर हशमत अली, समेत अन्य वरिष्ठ अतिथियों की उपस्थिथि में असद रजा कादरी ने गजल की शायरी पढ़कर प्रथम स्थान हासिल कियाइन्हें प्रोफेसर अली जाफर द्वारा ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। असद रजा को प्रथम स्थान मिलने पर शायर इकबाल कौसर, आकिल बिस्वानी, अफसर हुसैन कादरी, सय्यद हुसैन कादरी, मौलाना फैजान हुसैन कादरी, जुबैर वारिस, नय्यर शकेब, शकील सागर, सईदुल हसन, शाहबाज वाहिदी, रेहान कादरी, अस्जद रजा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Check Also

कांग्रेस ने पूर्व मंत्री नकुल दुबे को बनाया सीतापुर लोकसभा प्रत्याशी….

सीतापुर: कांग्रेस-सपा गठबंधन में आखिरकार कांग्रेस ने बुधवार देर रात लिस्ट जारी कर सीतापुर लोकसभा …