होली मिलन समारोह में एक दूसरे से गले मिलकर दी बधाई

THE BLAT NEWS:

डलमऊ रायबरेली।भाजपा नेताओं ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी है। कार्यक्रम के दौरान बड़े मठ के स्वामी देवेंद्र आनंद गिरि महाराज ने कहा कि होली का पर्व सभी हिंदू धर्म के लोगों को मनाना चाहिए।
           डलमऊ कस्बे के शंकर नगर में नारायण उत्सव लान में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। कार्यक्रम रामगोपाल अग्रवाल समाजसेवी की अध्यक्षता एवं संयोजक दिनेश त्रिपाठी के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे उपजिलाधिकारी आसाराम वर्मा ने कहा की होली का त्यौहार दूरियां मिटाने का त्यौहार है। रंग भरे होली के त्यौहार पर लोगों को मनमुटाव दूर करके आपसी सद्भाव के साथ पर्व मनाना चाहिए वही बड़े मठ के स्वामी देवेंद्र आनंद गिरी महराज ने कहा कि हर हिंदू धर्म के लोगों को होली का पर्व मनाना चाहिए उन्होंने कहा कि होली के पर्व पर खुशियों के साथ रंगों की बौछार करना चाहिए वही नगर पंचायत डलमऊ अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने कहा कि डलमऊ का हरेक त्योहार हमेशा से आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाता है डलमऊ के त्यौहार की सराहना अन्य जिलों में होती है। कार्यक्रम का संचालन सुधांशु त्रिवेदी ने किया। इस मौके पर कोतवाल पंकज तिवारी, चौकी इंचार्ज मान सिंह यादव, न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश यादव, जतन पाठक, टेसू दीक्षित, ज्ञानेंद्र तिवारी, लल्लू मौर्या, पवन जायसवाल, जितेंद्र सोनकर, गिरजा शंकर, राजू शुक्ला, परमानंद दीक्षित सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …