THE BLAT NEWS:
बांदा। जनपद के माफिया कनेक्शन के तार एक के बाद एक खुलते जा रहे हैं। ताजा मामले में गुरुवार को माफिया डॉन अतीक अहमद के मददगार पचास हजार रुपए के इनामी बदमाश को मटौंध थाना पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त आॅपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान कुख्यात बदमाश शहर के मर्दननाका मोहल्ला निवासी वहीद अहमद ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया, जिसके बाद पुलिस जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस की फायरिंग से बदमाश के पैर में गोली भी लगी है, जिससे वह घायल हो गया है। एसपी अभिनंदन ने बताया है कि आरोपी बदमाश हाल ही माफिया मुख्तार अंसारी के साथ एक मोबाइल दुकानदार को धमका कर पचास हजार रुपए रंगदारी मांगने के मामले में वांछित था। जिसे लेकर पुलिस टीम सक्रिय रूप से इसकी तलाश कर रही थी। बताया है कि माफिया के और भी मददगारों की तलाश की जा रही है, उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।प्रयागराज कमिश्नरेट में भाजपा नेता उमेश पाल और उसके दो गनरों की हत्या के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद और बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबियों और उनके मददगारों की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। जहां एक ओर माफिया के मददगारों पर बाबा का बुलडोजर गरज रहा है, वहीं करीबियों की गिरफ्तारी और पुलिस मुठभेड का सिलसिला भी थम नहीं रहा है। गुरुवार को मटौंध थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से पचास हजार रुपए के इनामी बदमाश वहीद अहमद निवासी मर्दननाका थाना कोतवाली नगर को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम जब बदमाश वहीद अहमद को गिरफ्तार करने त्रिवेणी बाईपास पहुंची तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायर किया और पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी का कहना है कि पकड़ा बदमाश वहीद माफिया डॉन अतीक अहमद के करीबियों में शामिल रहा है और प्रयागराज कमिश्नरेट में उमेश पाल हत्याकांड के बाद मुठभेड़ में मारे गए अरबाज का सगा रिश्तेदार (फूफा) है। बताया है कि वहीद अहमद गुड्डू मुस्लिम के बांदा जेल में निरुद्ध रहने के दौरान उसकी कई तरीके मदद करता रहा है और अक्सर उससे मुलाकात करने जेल जाता रहा है। एसपी ने बताया कि कुख्यात इनामी बदमाश वहीद अहमद हाल ही में मुख्तार के हमदर्द रफीकुस्समद के साथ मोबाइल दुकान से रंगदारी मांगने के मामले में भी सहयोगी रहा है। इसी मामले को लेकर पुलिस टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। बताया है कि वहीद अहमद के खिलाफ 2005 में थाना कोतवाली नगर में हत्या का एक मुकदमा भी पंजीकृत है।