the blat news:
बिलग्राम,हरदोई। थाना अंतर्गत नौरंगपुर में कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधान एवं दबंगों द्वारा चंद्र प्रकाश तिवारी के खेत पर कब्जा करने की कोशिश की गई थी जो की 112 पुलिस के हस्तक्षेप से नाकाम हो गई थी जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित के पुत्र द्वारा द्वारा कोतवाली बिलग्राम में की गई थी।

इसकी जानकारी विपक्षियों को लगते ही पीड़ित पुत्र को जान से मारने की धमकी दी जाने लगी और और गांव से भगाने की धमकी दी जाने लगी विपक्षियों की धमकी से पीड़ित पुत्र एवं उसका परिवार बहुत ही भयभीत है ज्ञात हो की पीड़ित ब्राह्मण परिवार गांव में अकेला निवास करता है और विपक्षी जाति बाहुल्य होने के कारण राजनीतिक संरक्षण प्राप्त किए हुए हैं इस भय से पीड़ित परिवार पलायन को मजबूर है पीड़ित ने मीडिया के द्वारा आला अधिकारियों से अपनी एवम् अपने परिवार की जान माल की रक्षा एवं पलायन से बचाने की गुहार लगाई है। क्योंकि पूर्व में इन्ही दबंगों की भय से कई परिवार गांव से पलायन कर चुके हैं।
The Blat Hindi News & Information Website