सुलह कराती महिला थाना प्रभारी।

THE BLAT NEWS:

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश में सामाजिक रिश्तों को बचाने के लिए महिला थाना पुलिस टीम ने पति-पत्नी के आपसी विवाद को समाप्त कराकर दम्पत्ति जोड़े में सुलह कराते हुये शादी परिवार को टूटने से बचाया।रविवार को कोतवाली कर्वी के तरौंहा की श्रीमती केता पुत्री भगवत प्रजापति तथा सपहा की श्रीमती पूनम देवी पत्नी विनोद सिंह पुत्री रामदयाल ने महिला थाने में सौंपे पत्र में कहा कि उनके पति उनके साथ लड़ाई-झगड़ा करते हैं और घर पर नही रखते हैं। महिला थाना प्रभारी श्रीमती शालिनी सिंह भदौरिया ने शिकायतकर्ता महिलाओं की समस्या को सुनकर दूसरे पक्ष को थाने में बुलाया। दोनों पक्षों को समझाते हुए कहा कि भविष्य में विवाद न कर पति-पत्नी के कर्तव्यों का पालन करें।दोनों पक्षों में आपसी सुलह होने पर महिला थानाध्यक्ष ने दोनों को तालमेल से रहने की सलाह दी। कहा कि आपस में मिलजुलकर रहें। टीम में महिला थाना प्रभारी शालिनी सिंह, महिला सिपाही मोनिका तोमर, शिवानी सिंह व नीतू द्विवेदी शामिल रहीं।

Check Also

कानपुर में पुलिस ने होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए शहर को चार जोन में बांटा

कानपुर,ब्यूरो। कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस ने होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए अपनी …