विधायक कार्यालय में ज्ञापन सौंपते समाजसेवी।

THE BLAT NEWS:

बांदा। समाजसेवियों ने सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को ज्ञापन सौंपकर शहर के किसी एक चैराहे पर भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित कर नाम परशुराम चैक की आधारशिला रखने की मांग की। विधायक की अनुपस्थिति में मांग पत्र विधायक प्रतिनिधि को सौंपा गया।समाजसेवी सुमित शुक्ला ने कहा कि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने सभी चैराहों का सुंदरीकरण और विकास कराने बात कही थी। जनपद में अधिकांश लोग चाहते है की महर्षि वामदेव की तपोभूमि के नगर में कम से कम एक चैराहे का नाम परशुराम चैक किया जाये साथ ही उनकी प्रतीकात्मक मूर्ति लगाई जाये। सुमित शुक्ला का कहना है कि भगवान परशुराम ब्राम्हण-क्षत्रिय के बीच मध्यस्थता निभाने के साथ ही दुष्टों का संहार किया था। परशुराम चैक बनने से ब्राम्हण और क्षत्रियों के बीच अपनत्व और सम्पूर्ण सनातनियों के बीच एकता का प्रचार-प्रसार होगा। ज्ञापन देने वालों में समाजसेवी सुमित शुक्ला समेत सुभाष मिश्रा, अमन दिवेदी, अतुल द्विवेदी, शिवप्रसाद विश्कर्मा, अंकुर द्विवेदी, शुभम मिश्रा, ऋषि तिवारी, अभिषेक सिंह, अनिल कुमार, रिंकू तिवारी, पुनीत बाजपेई आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आयुक्त ने मंडल भर के व्यापारियों के साथ की बैठक

THE BLAT NEWS: बांदा। उद्यमियों की लंबित समस्याओं तथा निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों …