ब्लैक लिस्टेड फर्म को सरकारी धनराशि आहरित कर आपस में हो गया बंदरबांट

THE BLAT NEWS:

मिश्रिख (सीतापुर)। विकासखंड मिश्रिख के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों व्दारा मनरेगा के अंतर्गत कराए जाने वाले विकास कार्य सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गए है। तमाम विकास कार्य कराने के नाम पर विभिन्न फर्मों को धनराशि आहरित कर भारी घोटाला किया गया है। जांच के दौरान जिलाधिकारी व्दारा कुछ फर्मों को ब्लैक लिस्टेड भी किया गया था। होली परिक्रमा मेले के दौरान खंड विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत सचिवों व्दारा ब्लैक लिस्टेड फर्मों को धनराशि आहरित कर शासकीय धनराशि का गमन किया गया है। अभी बीते दिवस ग्राम पंचायतों में क्षेत्र पंचायत व्दारा सिर्फ कागजों पर कराए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच कराई गई थी। जिसमें भ्रष्टाचार भी उजागर हुआ था। परन्तु जिम्मेदार अधिकारियों की सुस्त कार्यशैली के कारण कार्यवाही अभी तक अधर में ही लटकी पड़ी है। विकासखंड मिश्रिख में क्षेत्र पंचायत के कागजी खेल में बीरा कांट्रेक्सन फर्म को जिलाधिकारी ने ब्लैक लिस्टेड कर सरकारी धनराशि भेजने पर रोंक लगा दी थी

 विकासखंड मिश्रिख भवन।’THE BLAT FILE PHOTO’

फिर भी होली परिक्रमा मेला के दौरान 6 मार्च को ब्लैक लिस्टेड बीरा कांस्ट्रेक्सन फर्म को 7 लाख 11 हजार 62 रुपए की सरकारी धनराशि भेजकर आपस में बंदरबांट कर ली गई है। उपरोक्त धनराशि से कोई विकास कार्य होना प्रदर्शित नहीं हो रहा है। जो एक महत्वपूर्ण जांच का विषय है। इस सम्बंध में कई बार बीडीओ अजीत कुमार यादव से फोन व्दारा सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। परन्तु उन्होंने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।

Check Also

चुनाव में लोगों को जागरूक करने हेतु आप लोगों से अच्छा स्रोत कोई और नही -डीएम

सीतापुर :  जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता स्वीप की …