THE BLAT NEWS:
जालौन/उरई । चोरी की बाइक बेचने के लिए ले जा रहे दो युवकों को रामपुरा पुलिस ने पकड़ा। जबकि 1 युवक चोर मौके से भाग निकला। पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने चोरी की गई 7 बाइकें, 1 देशी तमंचा व 2 जिंदा कारतूस के साथ 1.2 किग्रा गांजा बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गये युवकों को जेल भेज दिया है।सीओ उमेश पांडेय ने सीओ कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बाइक चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। पुलिस बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए बाइक चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। रामपुरा थानाध्यक्ष राजीव कुमार वैस को सूचना मिली कि कुछ युवक लोडर में चोरी की बाइकों को रखकर मध्य प्रदेश बेचने के लिए ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मध्य प्रदेश के पास राठौरन की मड़इन के पास पहुंच गए। वहां से निकल रहे लोडर की जब चैकिंग की गई तो उसमें चोरी की 7 बाइकें बरामद हुईं। सीओ ने बताया कि पकड़े गए सुन्दरलाल उर्फ सोनू नरौल थाना रामपुरा, विशाल निवासी गोपालपुरा को मौके से पकड़ा गया। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की 7 बाइकों के साथ ही 1 तमंचा, 2 जिंदा कारतूस व 1.2 किग्रा गांजा बरामद हुआ है। जबकि मौका पाकर इनका साथी गोलू निवासी नरौल थाना रामपुरा भाग निकला। आरोपियों के पास से पुलिस ने 2900 रुपये भी बरामद किए। जिसके संदर्भ में सीओ ने बताया कि पकड़े युवकों ने बीती 18 फरवरी को सिरसाकलार थाना क्षेत्र के न्यामतपुर में किताबों की दुकान से चोरी की थी और उसे बेच दिया था। जिससे मिले रुपयों को दोनों आरोपियों को आपस में बांट लिया था। पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल र्भेज दिया गया।