हाथीनाला जंगल मे लकड़ी काटने की सूचना पर वनकर्मियों में हड़कंप

THE BLAT NEWS:पेड़ काटने की सूचना पर पहुंचे वन पदाधिकारी को दी धमकी

दुद्धी(सोनभद्र)। दुद्धी वन क्षेत्र के जंगलों में लड़की काटने की सूचना पर वनकर्मियों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि खोखा-बहेराडोल के जंगल मे सड़क के किनारे अज्ञात लोगो द्वारा पेड़ का कटान किया गया है। इसकी सूचना मिलते ही वन कर्मी जंगलो को खंगालने में जुटे हुए है। दुद्धी रेंजर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कोई भी कटा हुआ पेड़ बरामद नहीं हुआ है। जंगलों में कॉमिं्बग किया जा रहा है।

 

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …