THE BLAT NEWS:
बांदा। तिंदवारी थाना क्षेत्र के तेरहीमाफी गांव निवासी शीलू (19) पुत्री हीरालाल शुक्रवार की सुबह घर के बाहर बैठी थी। तभी पड़ोसी युवक नशे में आया और गाली-गलौज करने लगा। घटना के समय शीलू के माता-पिता खेत गए हुए थे।
शीलू ने गाली-गलौज का विरोध किया। इसी बात से नाराज होकर युवक ने शीलू को डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। शोरशराबा सुनकर मुहल्ले पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी खेत में काम कर रहे परिजनों को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंचे और घटना की तहरीर दी। पुलिस ने घायल की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद शीलू को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।