संडीला उपजिलाधिकारी ने संडीला सीओ एवं कोतवाली प्रभारी के साथ पैदल गस्त

THE BLAT NEWS:

  संडीला/ हरदोई। उप जिलाधिकारी ने संडीला सीओ व कोतवाली प्रभारी के साथ पैदल गस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।संडीला प्रशासन ने पैदल गस्त कर होली के त्यौहार को लेकर व्यवस्थाओं का  जायजा लिया।एसडीएम दिव्या मिश्रा, संडीला सीओ अंकित मिश्रा, कोतवाली प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि  होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए,कोई अगर अराजकता फैलाने का प्रयास करे, उसकी शिकायत सीयूजी नंबर पर करें, संडीला पुलिस प्रशासन आपके साथ है।

Check Also

साइबर संबंधी अपराधों की रोकथाम

THE BLAT NEWS: महोबा। साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने व साइबर अपराधों की गुणवत्तापूर्ण …