वर्तमान परिवेश में निष्पक्ष पत्रकारिता काफी चुनौती पूर्ण कार्य

THE BLAT NEWS:

मऊ। यू.पी. जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जनपदीय इकाई की बैठक रविवार को संगठन के मुंशीपुरा स्थित कैंप कार्यालय  पर हुई। बैठक में वक्ताओं ने संगठन को सशक्त बनाने पर बल दिया। कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों के संरक्षण, सवंर्धन के लिए सदैव तत्पर है। बैठक में तहसील और ब्लाक इकाइयों से गठन और सशक्तीकरण पर जोर दिया गया। संरक्षक सुभाष यादव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में निष्पक्ष पत्रकारिता काफी चुनौती पूर्ण कार्य है। फिर भी लोकतंत्र स्तंभ मीडिया की भूमिका काफी अहम है। पत्रकारिता शासन, सरकार और जनसामान्य के बीच मजबूत सेतु है। हर पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने का कार्य निष्पक्ष पत्रकारिता का दायित्व है। शासन अथवा प्रशासन के आक्रोश की चिंता न करके पत्रकार खबरों का संकलन और प्रकाशन करता है। इस कार्य में उसे अनेक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ता है। खास तौर से वर्तमान परिवेश में यह चुनौती और भी गंभीर हो गई है। ऐसे में उपजा पत्रकारों के हितों के संरक्षण के लिए सदैव दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने पत्रकारों का आह्वान किया कि वे खबरों के संकलन, प्रकाशन में तथ्यों, साक्ष्यों का परीक्षण, अनुशीलन और पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद खबरों का चयन करें।चुनौतियों से बिलकुल न घबराएं, न ही चिंता करें, हमेशा सच का अनुसरण करें। जिलाध्यक्ष संजय राय ने कहा कि संगठन पत्रकार साथियों के हितों की रक्षा करने और उनके समक्ष आने वाली किसी भी प्रकार की समस्याओं के निराकरण और निरंतर सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को परिचय पत्र जारी किया गया है। संगठन के उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता एडवोकेट ने सभी साथियों का आह्वान किया कि वे संगठन को सशक्त बनाने के लिए अपनी उर्जा का भरपूर प्रयोग करें और संगठन को शीर्ष तक पहुंचाने के लिए अपनी प्रतिभा का प्रयोग करें। संरक्षक सुभाष यादव ने बैठक में अध्यक्ष संजय राय, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, विनय श्रीवास्तव, मु.अशरफ, मु.अली ईराकी, जितेंद्र वर्मा, आर्येन्द्र वर्मा, नवीन राय सहित कई पत्रकारों को परिचय पत्र प्रदान किया। व्यस्तता के चलते बैठक में न आ पाने वाले सदस्यों को अगली बैठक में परिचय पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सुभाष यादव, संजय राय, विजय कुमार गुप्त, विनय श्रीवास्तव, अरुण राय, वीरेंद्र चैहान, लालजी यादव, जयप्रकाश यादव, नवीन राय, आर्येन्द्र वर्मा, जितेंद्र वर्मा सहित काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

 

Check Also

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री को नोटिस, आज पूछताछ के लिए बुलाया; ED ने इस केस में भेजा समन

जम्मू  : ईडी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष डा. …