THE BLAT NEWS:
चित्रकूट । मुख्यालय से सटे चकमाली अमानपुर में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अंबिका प्रसाद पाण्डेय सुभाष इंटर कॉलेज इंटवा के यहां चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आखरी दिन वृंदावन से आए कथा व्यास पं मुकेश कृष्ण महाराज ने श्रीकृष्ण की अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया।शुक्रवार को आखिरी दिन सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कथा व्यास पं मुकेश कृष्ण महाराज ने बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाती है, यह भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जी से समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुदामा गरीबी का दंश इतना झेलते है कि कई दिनो उनका परिवार भूंखे ही सो जाते है। तभी उनकी पत्नी ने कहा था कि एक माह दो एकादशी होय। मेरे घर गोपाल प्रभु नित्य एकादशी होय, व्यास जी ने बताया कि सुदामा जी अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने मित्र सखा कृष्ण से मिलने के लिए द्वारिका पहुंचे। उन्होंने कहा कि सुदामा द्वारिकाधीश के महल का पता पूंछा और महल की ओर बढ़ने लगे। द्वार पर द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। तब सुदामा ने द्वारपालो से कहा कि वह कृष्ण के बाल सखा सुदामा है।
इस पर द्वारपाल महल में गए और प्रभु कृष्ण से कहा कि कोई उनसे मिलने आया है और अपना नाम सुदामा बता रहा है। जैसे ही द्वारपाल के मुंह से उन्होंने सुदामा का नाम सुना, प्रभु सुदामा-सुदामा कहते हुए तेजी से द्वार की तरफ भागे। सामने सुदामा सखा को देखकर उन्होंने सुदामा को अपने सीने से लगा लिया। सुदामा ने भी कन्हैया-कन्हैया कहकर उन्हें गले लगाया। सुदामा को अपने महल ले गए। उनका अभिनंदन किया।इस दृश्य को देखकर श्रोता भाव विभोर हो गये। उन्होंने सुदामा और कृष्ण की झांकी पर फूलों की वर्षा की। इसके बाद पांडेय परिवार ने प्रसाद बांटा। इस मौके पर पांडेय परिवार के सदस्यों के साथ-साथ तमाम श्रोतागण और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website