THE BLAT NEWS: लहरपुर देहात (सीतापुर)। बार एसोसिएशन लहरपुर के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को तहसील प्रांगण में आज गुरुवार को एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद सीतापुर मनोज कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अजय शुक्ला सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश एवं अतिथि प्रमोद कुमार मुख्य दंडाधिकारी सीतापुर, नावेद अख्तर न्याय अधिकारी ग्राम न्यायालय लहरपुर, शशि बिंदु दिवेदी तहसीलदार लहरपुर एवं चंद्रभान गुप्त अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन सीतापुर थे। कार्यक्रम का शुभारंभ एडवोकेट सुमन देवी ने मां सरस्वती वंदना किया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट अपूर्व त्रिवेदी ने किया।
मुख्य अतिथि के साथ नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्य।’THE BLAT FILE PHOTO’
इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र पांडे को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई एवं मुख्य दंडाधिकारी सीतापुर प्रमोद कुमार ने नवनिर्वाचित महामंत्री श्रवण कुमार जयसवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, शेष सभी पदाधिकारियों को अजय शुक्ला सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने जिसमें उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार जयसवाल, सरोज कुमार अवस्थी, जेड आर रहमानी, प्रशांत कुमार मिश्रा एवं योगेश कुमार , संयुक्त मंत्री महेंद्र कुमार द्विवेदी, दुर्गेश गिरी, अतुल कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष अपूर्व कुमार त्रिवेदी एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर बार एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र पांडे ने बताया कि उनकी प्राथमिकता अधिवक्ता हितों के लिए संघर्ष करना होगी।