THE BLAT NEWS:रायबरेली।नेहरू नगर स्थित आरोग्या हॉस्पिटल में मुफ्त मोतियाबिंद के आपरेशन का कार्यक्रम हुआ। जिसमें 24 महिला और पुरुषों का आपरेशन किया गया।आरोग्या हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मनीष त्रिवेदी व डॉ पूजा त्रिवेदी ने बताया कि नेत्र सर्जन डॉ सौरभ निगम ने नव्य दृष्टि नेत्रालय में 24 मोतियाबिंद के मरीजों का स्क्रीनिंग करके उनका सफलता पूर्वक ऑपरेशन आरोग्या हॉस्पिटल में किया गया।टीम में अमित यादव,देवेंद्र,ज्योति,ममता,आँचल शामिल रही।
