THE BLAT NEWS:
चित्रकूट। जिले में प्रभागीय वनाधिकारी/डायरेक्टर रानीपुर टाइगर रिजर्व के तकरीबन एक माह से खाली चल रहे पद पर बुधवार को सिद्धार्थनगर से आये डीएफओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने पदभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जंगलों को आग से बचाने की सबसे बडी चुनौती है। शासन की मंशानुसार कार्य करने को कहा है।
गुरुवार को प्रभागीय वनाधिकारी/डायरेक्टर प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने पदभार संभालने के बाद डीएफओ कार्यालय में बताया कि वह सिद्धार्थनगर से यहां आये हैं। कल ही उन्होंने पदभार ग्रहण किया है। मूल रुप से इलाहाबाद के रहने वाले डीएफओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शासन की मंशानुसार वह कार्य करेंगे। उनकी मंशा है कि चाहे दस पौधे ही लगें, पर वे सभी जिन्दा रहें। जंगल को बचाने की प्राथमिकता बताई। कहा कि जंगल यहां के लोगों की धरोहर है। जंगलों को बचाने से पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जंगलों को आग से बचाना उनकी सबसे बडी चुनौती है। आगामी दिनों में लोग महुआ बीनने के फेर में जंगलों में आग लगा देते हैं। इससे जंगलों को भारी क्षति पहुंचती है। जंगलों में रहने वाले जीव-जन्तु भी अग्निकांड से खासे परेशान होते हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि जंगलों को अग्निकांड से बचाने में हर हाल में सभी लोग सहयोग करें।
The Blat Hindi News & Information Website